रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने सदर विधायक को ज्ञापन सौंपकर कस्बे में एक दशक से ज्यादा समय से ध्वस्त पड़ी हाईटेंशन लाइन की अंडरग्राउंड केबिल दुरुस्त किए जाने तथा बेसहारा गोवंश से कस्बा वासियों की निजात दिलाने की मांग की।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि कस्बे में एक दशक पूर्व कस्बे की विद्युत आपूर्ति के लिए अंडरग्राउंड हाईटेंशन लाइन की केबिल डालकर कस्बे की आपूर्ति अलग की गई थी। इससे कस्बा वासियों को बड़ी राहत मिली थी। लेकिन दो वर्ष चलने के बाद यह अंडरग्राउंड लाइन ध्वस्त हो गई थी। करीब एक दशक गुजरने के बाद ध्वस्त लाइन को नहीं बदला गया है। जबकि इसकी शिकायत व्यापार मंडल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से लेकर अधीक्षक अभियंता,अधिशाषी अभियंता से शिकायत कर चुका है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस समस्या की वजह से कस्बे की आपूर्ति ग्रामीण फीडर से हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में फाल्ट आने पर कस्बे की आपूर्ति ठप हो जाती है। इससे कस्बा वासी परेशान होते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सदर विधायक को बताया कि कस्बे में बेसहारा गोवंश संरक्षित नहीं है। हाईवे सहित बांदा मार्ग, पुरानी गल्ला मंडी,सब्जी मंडी में बेसहारा गोवंश की धमा चौकड़ी से लोग दिन भर परेशान होते हैं। सदर विधायक ने अधिशासी अभियंता विद्युत एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से वार्ता करके जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर व्यापार मंडल के चेयरमैन अनुज गुप्ता, धीरू यादव आदि मौजूद रहे।

