पीड़ित ने जिलाधिकारी से की शिकायत
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के मैथिलीशरण गुप्त मार्ग में ईंट लदी ट्राली के पुलिया में धंस जाने पर मौके पर पहुंचे एक युवक ने खुद को नगर पंचायत का कर्मी बताते हुए जुर्माने के नाम पर पीड़ित से दो हजार रुपये का जुर्माना ऑनलाइन वसूली लिया। रसीद मांगे जाने पर नगर पंचायत कर्मी बताने वाला युवक भड़क गया और पीड़ित को भला बुरा कहते हुए मौके से चला गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है।
कस्बे के लखनापुरवा मोहाल निवासी लूपचंद्र वर्मा ने बताया कि वह मकान निर्माण के लिए सुबह ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लेकर घर जा रहा था। बड़ी पुलिया के समीप ट्राली का एक पहिया पुलिया में चढ़ाते समय धंस गया और पुलिया टूट गई। इसी बीच संजय गुप्ता मौके पर आया और खुद को नगर पंचायत का कर्मी बताते हुए जुर्माने के तौर पर दो हजार रुपये मांगे। जिसका भुगतान उसने ऑनलाइन किया। रसीद मांगने पर नगर पंचायत कर्मी भड़क गया और भला बुरा कहते हुए मौके से चला हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। संजय गुप्ता ने बताया कि वह सहसफाई नायक पद पर नगर पंचायत में कार्यरत है। मरम्मत के नाम पर रुपए लिए गए हैं। ईओ दिनेश चंद्र आर्य ने बताया कि मामला उनके संज्ञान नहीं है।मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

