रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के विकास खंड सुमेरपुर में विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें सभी विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड 2025-26 हेतु प्रत्येक विद्यालय में पांच पांच बच्चों का आनलाइन नामांकन कराने को कहा गया। इस कार्यशाला का आयोजन पीपीटी माडल पर किया गया। मेंटर शिक्षक अकबर अली के नेतृत्व में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक शिक्षिकाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला में इंस्पायर अवार्ड, अविष्कार अभियान, विज्ञान मेला, विज्ञान भ्रमण, माडल प्रोजेक्ट निर्माण, प्रश्नोत्तरी, पाठ योजना निर्माण, विज्ञान कार्य पुस्तिका व संदर्शिका पर चर्चा करते हुये प्रत्येक विद्यालय में पांच पांच बच्चों को बाल वैज्ञानिक के रूप में चयनित करने का टारगेट दिया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर ने कहा कि समाज में शिक्षकों को बहुत महत्वपूर्ण मानते हुये उन्हें समाज का निर्माता कहा गया है। शिक्षकों का काम सिर्फ ज्ञान देना नहीं है, बल्कि छात्रों को एक बेहतर इंसान और एक अच्छा नागरिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाने में भी मदद करना भी है। बैठक में सीडब्लूसी अध्यक्ष विभा भारती, सीडब्लूसीएन समन्वयक सफवान अहमद, जन साहस जिला समन्वयक सुशील बक्शी सहित ब्लाक के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

