रिश्तों को शर्मसार कर मामा ने भांजी को किया गर्भवतीपुलिस से शिकायत के बाद मामा ने मंदिर में शादी कर बनाया पत्नी

भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक ने मामा भांजी की पवित्र रिश्ते को तारतार करते हुए किशोरी को बहला फुसलाकर गर्भवती कर दिया। मामला खुलने पर किशोरी के परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के दबोच लिया। आरोपी ने किशोरी से शादी करने का लिखित समझौता कर लिया। इसके बाद किशोरी के परिजन पुलिस को सुलहनामा देकर गांव लौट गए और गांव पहुंचकर शिव मंदिर में दोनों ने फूल माला पहनाकर युवक के साथ घर भेज दिया। सूत्रों के अनुसार किशोरी पांच माह की गर्भवती है। यह प्रकरण गांव में चर्चा का विषय बना हुआ।
शनिवार को एक गांव के कुछ लोग एक युवती को लेकर सुबह थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि रिश्ते में मामा लगने वाले गांव के एक युवक ने बहला फुसलाकर संबंध बनाकर युवती को गर्भवती कर दिया। युवती मां-बाप की मौत के बाद ननिहाल में रह रही है। पुलिस गांव पहुंची और आरोपी को दबोच कर थाने ले आई। थाने आने पर आरोपी ने पुलिस के समक्ष शादी करने का लिखित समझौता कर लिया। इसके बाद युवती को लेकर थाने आए रिश्तेदारों ने कार्यवाही न करने का लिखित समझौता पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया और युवती को लेकर गांव चले गए। गांव पहुंचकर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में शिव मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को फूल माला पहनकर जीवन साथी चुन लिया। इसके बाद युवक उसको लेकर घर चला गया। यह प्रकरण गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया की एक गांव से कुछ लोग युवती को लेकर थाने आए थे। मौखिक रूप से समस्या बताई थी। पुलिस को गांव भेजकर युवक को पकड़ा गया था। बाद में उन्होंने आपसी समझौता कर लिया। इसलिए पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *