
राठ/हमीरपुर।रोडवेज बसों की लगातार घटती आय और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को रोडवेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एआरएम संतोष कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए बस स्टैंड के आसपास खड़े डग्गामार वाहनों को खदेड़ा और सभी चालकों को स्टैंड से 100 मीटर की दूरी पर वाहन खड़ा करने की सख्त हिदायत दी।
बताया जाता है कि रोजाना बस स्टैंड के नजदीक डग्गामार वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। ये वाहन सवारियों को कम किराए और जल्दी पहुंचाने का लालच देकर रोडवेज बसों से यात्रियों को खींच लेते हैं। नतीजतन रोडवेज की आय पर असर पड़ रहा है और यात्री भी बिना सुरक्षा मानकों वाले वाहनों में सफर करने को मजबूर हो जाते हैं।
आज की कार्यवाही में वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विजयनारायण विश्वकर्मा, डिपो प्रभारी निखिल कुमार वर्मा और सफीक खान सहित रोडवेज कर्मी मौजूद रहे। टीम ने लाठी-डंडे लेकर पूरे बस स्टैंड परिसर से डग्गामार वाहनों को हटवाया और दोबारा नियम तोड़ने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
एआरएम संतोष कुमार ने कहा कि “डग्गामार वाहन न केवल रोडवेज की आय घटा रहे हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा हैं। नियम तोड़ने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
