
राठ/हमीरपुर। नगर के 132 केवी उपकेंद्र के जर्जर उपकरण उपभोक्ताओं की परेशानी का सबब बने हुए हैं। आए दिन होने वाली तकनीकी खराबियों से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है, जिससे नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भीषण गर्मी में रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ती हैं।
ऐसे हालात में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सतेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ लगातार मेहनत कर रहे हैं। सोमवार को 33 केवी लाइन के क्षतिग्रस्त वसवार और उसके बाद 132 केवी ब्रेकर में आई खराबी को दुरुस्त कराने के लिए वे देर रात तक मौके पर ही रहे। परिणामस्वरूप आधी रात के बाद उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
मंगलवार को दोबारा ब्रेकर में आई गड़बड़ी को सुधारने के लिए भी एसडीओ की मौजूदगी में विद्युत कर्मी तत्परता से काम में जुटे रहे। संभावना जताई जा रही है कि शाम तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
एसडीओ सतेंद्र कुमार का कहना है कि “हमारी पूरी टीम उपभोक्ताओं को बेहतर और पर्याप्त बिजली आपूर्ति देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। थोड़ी असुविधा के बावजूद उपभोक्ता धैर्य बनाए रखें, जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।”
फोटो——ख़राब उपकरणों को दुरुस्त करते हुए विद्युत कर्मियों की तस्वीर संलग्न।
