राठ से भी दौड़ रहीं लापरवाही की डबल डेकर ,कोई नहीं पुरसाहाल

जगदीश श्रीवास्तव

रियल मीडिया नेटवर्क

राठ हमीरपुर। लखनऊ में डबल डेकर बस में आग लगने के चलते पांच लोग जिंदा जल गए।फिर भी यहां का स्थानीय प्रशासन इस ओर से बिल्कुल ही लापरवाह बना हुआ है। राठ से दिल्ली, इंदौर चलने वाली डबल डेकर एसी और नॉन एसी बसों की संख्या एक दर्जन है।उनकी फिटनेस, बीमा और परमिट के बारे में कभी भी पुलिस-प्रशासन और परिवहन विभाग ध्यान नहीं देता है।
बीते दिनों बिहार के जिला बेगूसराय से दिल्ली जा रही प्राइवेट डबल डेकर एसी बस जब लखनऊ के किसान पथ पर थी, उसी समय तड़के उसमें आग लग गई, बस में सवारियां सो रहीं थीं। ड्राइवर, हेल्पर और कंडक्टर तत्काल ही निकल कर भाग लिए। उन्होंने अंदर सो रही सवारियों को भी पुकार नहीं लगाई कि गाड़ी में आग लग गई है। इसी आग में कुछ लोग एसी बस का शीशा तोड़कर जैसे तैसे बाहर कूद पड़े, तो कुछ उसी में रह गए। एक बाप ने अपनी आंखों के सामने अपने दो बच्चों और पत्नी को जलकर मरते देखा। घटना बहुत बड़ी थी, फिर भी परिवहन-पुलिस विभाग ने इससे कोई सीख नहीं ली लगती है।
राठ नगर से इस समय लगभग एक दर्जन डबल डेकर बसें,जिसमें नॉन एसी और एसी दोनों ही दिल्ली और इंदौर के लिए संचालित है। दोनों ही संबंधित विभागों में सिस्टम के तहत बेरोक-टोक अपने निर्धारित मार्ग में संचालित होती हैं।दोनों ही जगह से बहुत सारा समान चोरी छुपे लाया जाता है। बताया जाता है कि अधिकांश सामान टैक्स चोरी कर यहां पहुंचा जाता है। परंतु विडंबना यह है कि न तो पुलिस-प्रशासन और न ही जीएसटी वाले इन बसों की चेकिंग नियमित रूप से करते हैं।
ऐसी स्थिति में लखनऊ जैसी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *