भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के कपड़िया मुहाल में बहू की चौथी के दौरान आए मेहमानों के स्वागत सम्मान को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद होने पर जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
कपड़िया मुहाल निवासी शत्रुघ्न ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके बड़े भाई महेश की बहू की चौथी लेने रिश्तेदार आए थे। पड़ोसी संजय बाबू ने उसके बड़े भाई हृदयेश से कहा कि रिश्तेदारों का कोई मान सम्मान नहीं किया जाएगा। इस पर जब उसने एतराज जताया तो नाराज होकर संजय बाबू, संतोष, सूरज, लक्ष्मण, गेंदालाल ने गाली गलौज करते हुए भाई अजय व हृदयेश को मारा पीटा। पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह संजय ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह महेश की बहू की चौथी में गया हुआ था। यहां पर हृदयेश, शत्रुघ्न, गीता, भूरी ने उसके साथ गाली गलौज करके जमकर मारा पीटा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
