भरुआ सुमेरपुर। शासन प्रशासन के स्पष्ट आदेशों के बाद बेसहारा गोवंश तमाम प्रयासोंगङञङ के बाद संरक्षित नहीं हो रहा है। कस्बे से लेकर गांवों की सड़कों में इसकी धमाचौकड़ी लोगों की जान को सांसत में डाल रही है। इससे लोग परेशान है।
बुधवार को बांकी गांव में बेसहारा गोवंश के साथ सुमेरपुर बांकी मार्ग में कुलांचे भरते नजर आए राहगीर इनसे बचते बचाते हुए चलते हुए देखें। इससे यह साबित होता है कि शासन प्रशासन के आदेश ढेंगे पर है यही कारण की गोवंश कहीं भी पूर्ण रूप संरक्षित नहीं हो रहा है।

