
मौलाना की गिरफ्तारी की मांग
हमीरपुर। सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी से खफा सपा महिला सभा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये पुलिस अधीक्षक को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन सीओ सदर को सौंपकर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग की है।
सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में सपा महिला सभा ने मौलाना साजिद रसीदी द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी से खफा होकर मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन करते हुये पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सीओ सदर राजेश कमल को सौंपकर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष इदरीश खान, प्रदेश सचिव माया बाल्मीकि, सोनिया सोनी, नंदकिशोर शिवहरे, ओपी सोनकर, चंद्रवती वर्मा, रामप्रकाश प्रजापति, विवेक यादव, वेदप्रकाश वर्मा, राजेंद्र यादव, अवधेश प्रताप, राजेश श्रीवास, विकास यादव, मोहम्मद सलीम, कुंदन प्रजापति, रवि यादव, अशोक यादव, लालता सिंह खंगार, सैयद उमर, रिजवान खान, बीटू यादव, अनार सिंह यादव, अवधेश यादव, वर्षा नामदेव, लीलावती, नीतू राजपूत, रानी कुशवाहा, कविता वर्मा, रूबी राजपूत आदि सैकड़ो सपाई शामिल रहे।
