
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के पावर हाउस में कॉमन सर्विस सेंटर चलाकर विद्युत बिल जमा करने वाले युवक ने सूना घर पाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के घर आने पर घटना का खुलासा होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
कस्बे के कांशीराम कॉलोनी का निवासी अमर गुप्ता 25 वर्ष भाई अंकित उर्फ लल्लू के साथ रहता था। मंगलवार को सुबह अंकित पत्नी के साथ घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर दर्शन के लिए गया था। घर पर अमर अकेले था। सूना घर पाकर अमर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई के वापस कर लौटने पर घटना का पता चल सका। घटना पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक कस्बे में पावर हाउस में कॉमन सर्विस सेंटर चला कर बिल जमा करने का कार्य करता था। अचानक हुई घटना से परिवार सदमे में है।
