भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा में एक वृद्धा ने बहू की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ गटक लिया। इलाज के दौरान उसकी सदर अस्पताल में मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव लौट आए हैं।
मुंडेरा निवासी कालका सिंह की मां कुसमा सिंह (65) ने बहू की प्रताड़ना से तंग आकर सुबह घर पर रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर पुत्र ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। हलका इंचार्ज को सदर अस्पताल भेजा गया।परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं है। बताया कि प्रथम दृष्टतया मामला घरेलू कलह का है। बताया जा रहा है कि वृद्धा बहू की प्रताड़ना से तंग थी। मामले की जांच कराई जा रही है।
