विकास भवन में मौजूद रहकर करता है वसूली
हमीरपुर। मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद लिपिक को कुरारा विकासखंड कार्यालय से प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत दर्शाकर मानदेय निर्गत किया जाता है जबकि इनकी एक दिन की उपस्थिति कार्यालय में नहीं होती है। यह विकास भवन में मौजूद रहकर मुख्य विकास अधिकारी का करीबी बताकर दलाली में मशगूल रहता है। इसकी चर्चा पूरे विकास भवन में हो रही है।
विकास भवन के कर्मियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात एक बाबू सेवानिवृत्त हो गया है। यह अधिकारियों से सांठगांठ बनाकर कुरारा विकास खंड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम शामिल कराकर सर्वे आदि के नाम पर मानदेय ले रहा है जबकि यह कभी कुरारा नहीं जाता है। यह पूरे दिन विकास भवन में मौजूद रहकर सीडीओ का खास बताकर लोगों से वसूली करने में लगा रहता है। इतना ही नहीं यह संबंधित विभाग से जुड़े कार्यों में कमियां निकालकर जांच के नाम पर कर्मियों से भी वसूली करता है। इसके यह कारनामे विकास भवन में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
