धुंधपुर गांव में पुलिया जाम होने से रास्ता बना दलदल
फोटो
भरुआ सुमेरपुर। कैथी के मजरा
जुजुआ डेरा के प्राथमिक विद्यालय में जाने वाला रास्ता धुंधपुर में पुलिया जाम होने से कीचड़ से लबालब हो गया है। जिससे विद्यालय जाने वाले शिक्षक व छात्र छात्राएं परेशान हैं। सभी ने पुलिया की सफाई कराने के साथ इस कीचड़ भरे रास्ते को दुरुस्त करने की मांग की है।
कैथी के मजरा जुजुआ डेरा
के प्राथमिक विद्यालय में आने-जाने के लिए धुंधपुर गांव के अंदर से होकर जाना पड़ता है। गांव के अंतिम छोर पर विद्यालय जाने के लिए रास्ते में एक पुलिया बनी हुई है। शिक्षक श्यामबाबू, ओमनारायण विश्वकर्मा,राहुल कुमार एवं छात्रा पारो देवी, सपना,रानू एवं सरस्वती आदि का कहना है कि इस पुलिया के जाम होने से करीब 20 से 25 मीटर रास्ता दलदल भरा हो गया है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने इसे दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।एडीओ पंचायत सुरेश कुमार ने बताया कि वह गांव पहुंचकर समस्या का निस्तारण कराएंगे।
