रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे में पीडब्ल्यूडी स्टोर के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक ने घर को ही उद्यान बना डाला है। इनके इस बाग में फलों के साथ तमाम तरह के औषधिय पौधे हैं।
पीडब्ल्यूडी स्टोर के पास रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक डॉक्टर देवीदीन अविनाशी पर्यावरण प्रेमी है। कस्बे में पर्यावरण सुरक्षा के लिए कार्यरत संस्था में भी यह सक्रिय हैं। इसके इतर इन्होंने अपने घर को ही बाग बना डाला है। इस बाग में आम, अंगूर, संतरा के अलावा तमाम औषधिय पौधे हैं। सुबह से लेकर शाम तक यह इन वृक्षों की सेवा करते रहते हैं। इन्होंने बताया कि बाग होने के कारण रात दिन घर के अंदर मोर, तोता, गौरैया आदि तमाम पक्षी अपना डेरा जमाये रहते हैं। इनको देखकर एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना जीवन इन वृक्षों पौधों की देखरेख में समर्पित कर दिया है।

