रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम मिहुना में उधार दिए गए रुपए वापस मांगने पर अवकाश पर गांव आए आईटीबीपी जवान को युवक ने गाली गलौज कर जमकर पीटा। जवान ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
मिहुना गांव निवासी शैलेंद्र यादव ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया कि उसने गांव निवासी आशीष यादव को दस हजार रुपए दे रखे थे। अवकाश पर आने पर उसने आशीष से उधार रुपए दिए वापस मांगे। इससे नाराज होकर आशीष घर आया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर वह मारपीट करके भाग गया। जिससे उसके गले और कान के पास चोट लगी है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
