18 वर्ष से कम उम्र के ईरिक्शा चालकों पर होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

हमीरपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने हेतु जागरूक किया जाए तथा समझाने के बावजूद भी हेलमेट न लगाने वालों पर प्रवर्तनीय कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जनपद की मुख्य सड़कों के आबादी भागों में, चौराहों पर सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए। आबादी क्षेत्र में, तीव्र मोड़ो पर रिफ्लेक्टर एवं अन्य सुरक्षात्मक उपकरण लगाए जाए। सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग हटाए जाने हेतु प्रवर्तनीय कार्यवाही की जाय। उन्होंने 18 वर्ष से कम की आयु के रिक्शा चालकों पर कार्यवाही कर वाहन सीज करने के निर्देश दिए। साथ ही ओवर लोड वाहनों तथा बिना रॉयल्टी के चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही तथा प्रवर्तन कार्यो में तेजी लाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में छात्र छात्राओं को लाने व ले जाने वाले विद्यालय द्वारा अनुबंधित वाहन नियमानुसार पूर्णतया फिट होना चाहिए तथा उसमे सभी वैध प्रपत्र होने चाहिए। अनफिट व गैर मानक वाले वाहन किसी भी दशा में सड़को पर नहीं चलने चाहिए। दुर्घटना बाहुल्य स्थलों व हॉट स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां पर जरूरी यातायात संकेतक, साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सड़क सुरक्षा हेतु अपने दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करें तथा दुर्घटना पूर्व, दुर्घटना होने पर तथा दुर्घटना पश्चात उससे निपटने की कार्ययोजना तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि अनफिट वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्यवाही की जाय। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी विभागों द्वारा समेकित प्रयास किए जाएं। बड़ी संख्या में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, क्षेत्राधिकारी सदर, एआरटीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *