
हवन पूजन के बाद हुआ विशाल भंडारा
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। तपोभूमि के विरक्त आश्रम में श्रीजी बांके बिहारी मंदिर की स्थापना की 13वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कस्बे के श्री गायत्री तपोभूमि के विरक्त आश्रम परिसर में श्री जी बांके बिहारी मंदिर की स्थापना की गई थी। यहां पर प्रतिदिन आरती के बाद सुबह शाम भंडारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर की स्थापना की 13वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर आचार्य हरिओम ने हवन पूजन कराया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होकर आहुतियां दी। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विरक्त आश्रम के महंत स्वामी जगन्नाथ महाराज, इटरा आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती महाराज, राजेश शिवहरे,अशोक सिंह, बउआ द्विवेदी,शिवकुमार तिवारी, बालगोपाल गुप्ता,संजय ओमर,स्पर्श, बृजलाल सिंह, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
