हरसुंडी में बिना काम के लाखों का भुगतान, ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

राठ—–सरीला विकासखंड के हरसुंडी गांव में सरकारी धन के गबन का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलीभगत कर बिना सीसी रोड बनाए ही लाखों रुपये का फर्जी भुगतान कर लिया।
ग्रामीण बाबूलाल यादव, महेश, रामजीवन, स्वतंत्र गुप्ता, बालेन्द्र राजपूत, गया यादव और भैयालाल राजपूत समेत कई लोगों ने सरीला तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता को शिकायती पत्र सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
गांववालों ने बताया कि अबलेश राजपूत के बाड़े से पानी की टंकी तक सीसी रोड के निर्माण के नाम पर एक लाख बानवे हजार आठ सौ तिरेपन रुपये का भुगतान कर लिया गया, जबकि आज तक सड़क बनी ही नहीं। सड़क, कीचड़ और पानी से लबालब भरी पड़ी है, जिससे लोगों का मंदिर और अमृत सरोवर तक आना-जाना दूभर हो गया है।
70 वर्षीय गया प्रसाद ने बताया कि कीचड़ भरी सड़क पर फिसलने से उन्हें दो बार चोट लग चुकी है। पानी टंकी को बंद और चालू करने वाला ऑपरेटर भी कीचड़ में फिसलने से परेशान है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सिर्फ सीसी रोड ही नहीं, शौचालय और हैंडपंपों के रखरखाव के नाम पर भी बिना काम कराए पैसे निकाल लिए गए हैं। उनका कहना है कि कागजों में सब कुछ सही दिखाकर विकास कार्यों का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, जबकि गांव की हालत ज्यों की त्यों है।
प्रदर्शन कर रहे दर्जनों ग्रामीणों ने मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और गांव के विकास कार्य ईमानदारी से कराए जाएं।
खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *