रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के मां गीता माहेश्वरी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इसमें प्रत्येक कक्षा के प्रथम आने वाले छात्र छात्राएं शामिल रहे।मुख्य अतिथि ने कहा पुरस्कार वितरण से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धी की भावना का विकास होता है। साथ ही भविष्य में मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
शनिवार को मेधावियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.अजय पालीवाल एडवोकेट ने कही।
सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने अलग-अलग कक्षाओं के स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में टॉपर छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ओम हरिहर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.स्वामी प्रसाद गुप्ता, कॉलेज के संरक्षक अनिल पालीवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव,उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह,श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उपेंद्र,श्री गायत्री विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपिका द्विवेदी, हृदेश द्विवेदी, रणवीर सिंह, कुलदीप अवस्थी, राहुल यादव, नसीम खान, राकेश सोनी, अनुराग तिवारी, मृत्युंजय अग्निहोत्री सहित छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक मौजूद रहे।प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
