आंगनबाड़ी भर्ती की शिकायत मुख्यमंत्री से


० शिकायतकर्ता का आरोप कम मैरिट वाले का किया चयन

भरुआ सुमेरपुर। बैजेमऊ की एक आवेदिका ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को शिकायत भेजकर सर्वाधिक मैरिट होने के बावजूद आंगनबाड़ी में चयन नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है।
बैजेमऊ की मूल निवासी गुलशन देवी ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को भेजी शिकायत में अवगत कराया कि उसने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पद हेतु आवेदन किया था। उसकी मैरिट 77 प्रतिशत थी। चयन सूची में उसका नाम भी था। उससे रिश्वत के तौर पर एक लाख 20 हजार की मांग की गई। असमर्थता जताने पर उसकी जगह पर 54 प्रतिशत मैरिट वालु आवेदिका का चयन कर लिया गया। पीड़िता ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। बता दे की आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन में भारी धांधली की गई है। इसकी शिकायत होने पर जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाकर जांच के आदेश कर रखें है। इस भर्ती में कई आवेदिकाओ ने गंभीर आरोप जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ वहां पर तैनात बाबू के ऊपर लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *