रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। मौसम में शनिवार को दोपहर बाद अचानक फिर से पलटी मारी तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली और शाम खुशनुमा हो गई। तेज हवाओं के चलने कारण शादियों की तैयारियों में खलल पैदा हुआ।
शनिवार को सुबह से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को दोपहर बाद बड़ी राहत मिली मौसम में हुए बदलाव के चलते शाम 4:00 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली और शाम खुशनुमा हो गई। तेज हवाओं के चलते शादियों की तैयारियों में विघ्न पड़ा और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बता दें कि 10 मई को जोरदार लग्न होने के कारण कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह शादियों के लिए पंडाल लगाए जा रहे थे। बारिश एवं तेज हवाओं की वजह से पंडाल लगाने के कार्यों में व्यवधान पैदा हुआ है।

