भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या 14 इंदिरा नगर में केबिल दुरस्तीकरण के नाम पर गलत स्थान पर विद्युत पोल लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। लोगों का आरोप है कि इस विद्युत पोल से दो दर्जन मकानों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोगों ने मामले से एसडीओ विद्युत को अवगत कराकर समाधान की मांग की है।
शनिवार को एसडीओ विद्युत एमपी सिंह को दी गई शिकायत में वार्ड संख्या 14 इंदिरा नगर निवासी उमाशंकर लखेरा, नंदकिशोर गुप्ता, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र यादव, लालमन, भोला वर्मा, अशोक गुप्ता आदि ने अवगत कराया है कि केवल दुरस्तीकरण के नाम पर गलत स्थान पर विद्युत पोल लगा दिया गया है। इसके लगने से दो दर्जन मकानों के आने-जाने का रास्ता प्रभावित हो रहा है। लोगों ने एसडीओ से समाधान की मांग की है। एसडीओ ने मामले की जांच अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी को सौंपी है।
