लाइफ टाइम एचीवमेंट से सम्मानित हुई जाकिया,दिल्ली के मिर्जा गालिब अकादमी में हुआ समारोहबच्चों को उर्दू भाषा सिखाने पर मिला एवार्ड


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय ऊंछा की प्रधानाध्यापिका को उर्दू शिक्षक के रूप में कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ दिल्ली ने राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। उनके सम्मानित किए जाने पर शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों में खुशी का माहौल है।
कस्बे के प्राथमिक विद्यालय ऊंछा के प्रधानाध्यापिका जाकिया बानो वर्ष 2005 में उर्दू शिक्षक के रूप में भर्ती हुई थी। वह अपने विद्यालय में हिंदी,अंग्रेजी,संस्कृत के साथ बच्चों को उर्दू भाषा का भी पाठ पढ़ती है। उनके इसी कार्य से प्रभावित होकर कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर ने राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित किया। यह समारोह रविवार को दिल्ली के मिर्जा गालिब अकादमी में संपन्न हुआ। जहां शिक्षिका जाकिया बानो को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर सहित जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खुशी जताई है। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि सभी भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करना सभी का अधिकार है। वह अपने विद्यालय में हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के साथ बच्चों को उर्दू भाषा का भी पाठ पढ़ाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *