भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में पशु बाजार के समीप लगे ट्रांसफार्मर से राष्ट्रीय पक्षी मोर के टकरा जाने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने के साथ वन विभाग को सूचना दी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे एक मोर पशु बाजार के निकट रखें विद्युत ट्रांसफार्मर से टकराकर करंट की चपेट में आ गया। स्थानीय लोग उसके नीचे गिरते ही दौड़कर बचाने पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया।

