० पति ने सोशल मीडिया में डाली अभद्र पोस्ट
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। पति द्वारा सोशल मीडिया में अभद्र एवं अमानजनक पोस्ट डालकर पूरे परिवार पर गलत आरोप लगाने से आहत होकर पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थानाक्षेत्र के पचखुरा बुजुर्ग निवासी अंजली सिंह गौर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी शादी नवंबर 2024 में इटावा जनपद के ग्राम भवारी थाना बडपुरा निवासी शेखर सिंह भदौरिया के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर वह मायके आ गई। इसके बाद वह फोन से गाली गलौज करके भद्दे मैसेज भेजकर परेशान करता रहा। गत 16 जून को फर्जी आईडी से पूरे परिवार की फोटो चस्पा करके पोस्ट डाली है गलत ढंग से आरोप लगाए गए हैं जिससे पूरा परिवार अपमानित महसूस कर रहा है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 352, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
