० पीडीए पंचायत में गरजे सपाई
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के टोला माफ में आयोजित समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारे संविधान, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक विरोधी हैं। इन सरकारों से किसान, नौजवान, छात्र, महिलाएं सभी परेशान है।
टोला माफ में आयोजित पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकारे संविधान विरोधी हैं। यह दलित पिछड़ा,अल्पसंख्यक विरोधी हैं। इनसे किसी वर्ग की भलाई की आस नहीं की जा सकती है। यह धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं। सपा सरकार बनने पर ही दलित, पिछड़ो, अल्पसंख्यक, महिलाओं के हितों की रक्षा होगी। पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में विकास शून्य है। झूठी घोषणाएं करके जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। पीडीए पंचायत की अध्यक्षता कर रहे हैं जिलाध्यक्ष इदरीश खान ने कहा कि सभी 2027 की तैयारी में अभी से जुट जाएं सरकार बदलने के बाद ही दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों का कल्याण होगा। पीडीए पंचायत को पूर्व ब्लाक प्रमुख शुभकारण सिंह परिहार, नंदकिशोर शिवहरे, ओपी सोनकर, घनश्याम साहू, चंद्र किशोर गुप्ता चंदू, रामप्रकाश प्रजापति, अजय उर्फ कल्लू यादव आदि नेताओं ने संबोधित किया। पंचायत में ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर सपा नेता संजय यादव, परशुराम प्रजापति, अभय प्रताप सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

