रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। पत्नी से फोन पर हुई कहासुनी के बाद मंगलवार /बुधवार की रात ट्रेन के सामने कूद कर जान देने वाले मेडिकल स्टोर संचालक युवक के घर पहुंच कर पूर्व मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मंगलवार/ बुधवार की रात कस्बे की वार्ड संख्या 17 निवासी हिमांशु सिंह (27) पुत्र मुलायम सिंह परिहार मूल निवासी टेढ़ा पत्नी तनु सिंह से कहासुनी होने के बाद ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री बादशाह सिंह मृतक के कस्बे के आवास पर पहुंचे और पिता मुलायम सिंह परिहार से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर शिवहरे, सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव चंद्रशेखर गुप्ता चंदू, नगर अध्यक्ष सभासद गोपाल बजाज, रणविजय यादव, अंकुश यादव, ज्ञानी यादव, संजय यादव, विकास गुप्ता आदि सपाई मौजूद रहे।

