पंचायतों से गरीबी दूर करने के लिए सरकारें कटिबद्ध – गंगवार
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ब्लॉक स्तरीय पंचायत उन्नति सूचकांक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यशाला को राज्य प्रशिक्षक विवेक गंगवार ने संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने पंचायत को समृद्ध एवं सशक्त बनाने के लिए नौ बिंदुओं पर कार्य कर रही है। इसमें प्रथम बिंदु गरीबी है। जब तक पंचायत में गरीबी दूर नहीं होगी। तब तक देश समृद्ध एवं खुशहाल नहीं होगा और देश का विकास भी नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र प्रदेश सरकारों की मदद से पंचायत को गरीबी से मुक्त कराकर उन्नत आजीविका की ओर ले जाने के लिए कार्य कर रही है। इसी तरह स्वास्थ्य पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित न्याय पूर्ण पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायतें बनाने की कार्य योजना पर कार्य कर रही है। ताकि पंचायतें मजबूत होकर देश के विकास का हिस्सा बन सकें। जिला प्रशिक्षण अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। कार्यशाला को वरिष्ठ प्रशिक्षक विक्रम सिंह, मास्टर ट्रेनर गरिमा सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक केडी मिश्रा ने संबोधित किया। कार्यशाला में ब्लॉक कार्यालय में तैनात सभी एडीओ, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा संगिनी मौजूद रही।

