रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। लगातार हो रही बारिश से गहराई वाले खेतों में जल भराव होने से तिल की फसल चौपट हो गई है। बारिश से धान किसानो को ज्यादा फायदा हो रहा है।
लगातार हो रही बारिश से तिल की फसल को करारा झटका दिया है। किसान मानसिंह, सुरेश यादव, उदयभान, चंद्रपाल, नवीन यादव आदि ने बताया की गहराई वाले खेतों में पानी भर जाने से तिल की फसल नष्ट हो गई है। इससे किसानों को करीब 40 फीसदी फसल का नुकसान होने की उम्मीद है। ऊंचाई वाले स्थान पर फसल की स्थिति ठीक है। इसके तैयार हो जाने की उम्मीद बनने लगी है। वही लगातार हो रही बारिश से धान की फसल उगाने वाले किसान प्रसन्न नजर आ रहे हैं। धान किसान पप्पू शर्मा, धीरेंद्र यादव, अनूप श्रीवास, कक्कू भदौरिया आदि ने कहा कि बारिश से काफी राहत मिली है। लगातार बारिश होने से धान रोपाई में कम पानी की जरूरत पड़ रही है। बारिश से ही पानी की पूर्ति हो रही है।

