रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। डंपर दुर्घटना में इंगोहटा निवासी एक युवक बाल बाल बच गया। घटना के चश्मदीद इंगोहटा निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह बाइक से कस्बे की ओर जा रहा था। तभी उसके दोस्त का फोन आ गया। वह बाइक को चाट ठिलिया के पास खड़ा कर इससे बात करने लगा।बात करते हुए वह लघुशंका करने के लिए थोड़ा आगे ही बढ़ा तभी डंपर चाट ठिलिया सहित उसकी बाइक को रौंदता हुआ नीचे जाकर पलट गया। वह बाल बाल बच गया। कहा कि दोस्त के फोन ने उसकी जान बचा ली।
