रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से उत्पीड़न करने पर विवाहिता ने पति, देवर, सास ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बा के वार्ड संख्या पांच की निवासी मंदाकिनी गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी शादी जून 2021 को रैपुरा निवासी शिवम गुप्ता के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज का ताना देकर उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते है। दहेज में एक बाइक तथा सोने की जंजीर की मांग करके उसका उत्पीड़न जारी रखा है। यह बात उसने अपनी मां एवं भाई को मायके आकार बताई। तब भाई एवं मां ससुरालीजनों से भेंट करके अपनी आर्थिक स्थिति अवगत कराया। इसके बाद भी ससुरालीजनों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।आरोप लगाया कि पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करने लगा। गत 15 फरवरी को पति जबरिया उसे चार पहिया गाड़ी में बैठाकर उसके मायके छोड़ दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति शिवम, देवर छोटू, ससुर नंदकिशोर गुप्ता,सास राजू के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115(2) 352, 351(3), दहेज उत्पीड़न अधिनियम 3/4 के तहत रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना शुरू की है।
