
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। पिछले 36 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश से खेत खलिहान लबालब हो गए हैं। नदी नाले उफन से लगे हैं। गांवो की गलियों में पानी नहीं समा पा रहा है। लगातार हो रही बारिश से धान किसान खुश हैं। वहीं खेतों में पानी भर जाने से हजारों बीघे में बोई गई तील की फसल नष्ट होने की संभावना बलवटी होते ही किसान चिंतित हो उठा है।
पिछले 36 घंटे से बदरा पूरे क्षेत्र में रुक रुककर झूमकर बरस रहे हैं लगातार हो रही बारिश से खेत खलिहान, तालाब, पोखर, नदी नाले उफनाने लगे हैं। इस बारिश ने धान किसानो को बड़ी राहत दी है तमाम किसान खेतों में अधिक पानी भर जाने से बंधियां काटकर पानी निकालने की जुगत में जुटे हैं। नदेहरा गांव में बारिश का पानी गांव के अंदर घुस गया है। फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इस बारिश ने तिल किसानों को करारा झटका दिया है। खेतों में पानी भर जाने से इस फसल के नष्ट होने की संभावना बलवटी हो उठी है। किसान इससे चिंतित हो उठा था।
