रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात एक मेडिकल संचालक ने पत्नी से विवाद होने के बाद ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
थानाक्षेत्र का टेढ़ा गांव निवासी हिमांशु (27) पुत्र मुलायम सिंह परिहार कस्बे के वार्ड नंबर 17 में पत्नी तनु सिंह के साथ रहता था। उसने टेढ़ा गांव में मेडिकल स्टोर में खोल रखी थी। उसके बगल में पिता परचून की दुकान किए हुए हैं। पिता ने बताया कि शाम करीब 5:00 बजे इसकी पत्नी से फोन पर कहासुनी हुई और वह तैश में आकर मेडिकल बंद करके कस्बा जाने की बात कहकर वहां से चला आया। लेकिन यह घर नहीं पहुंचा। शाम करीब 6:30 बजे उसने अपने दोस्तों तथा रात करीब 8:30 बजे अपनी बहनों से बात करके दुनिया छोड़ने की बात कही।उसने दोस्तों व बहनों से माता-पिता का ख्याल रखना की बात कही। दोस्तों ने उसे ऐसा कदम उठाने से रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन करीब पौने दस बजे उसका फोन बंद हो गया। इस पर दोस्तों ने पुलिस को आकर जानकारी दी और पिता ने गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया। इस पर पुलिस ने उसके फोन को सर्विलांस में लगाया। लेकिन फोन स्विच ऑफ होने के कारण कोई लोकेशन नहीं मिल सका। हिमांशु की तलाश के लिए परिजन, दोस्त व पुलिस रात में कई घंटे तक परेशान रही। लेकिन वह नहीं मिल सका। दोस्तों ने रेलवे गेटमैनो अपने मोबाइल नंबर दिए कि कोई युवक पटरियों के आसपास दिखे तो सूचना करना।रात करीब 3:00 बजे सुमेरपुर देवगांव के मध्य स्थित गेटमैन का फोन आया कि बांदा से कानपुर जा रही मालगाड़ी ट्रेन से एक युवक की टकराकर मौत हो गई है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अपने पीछे मां मुन्नी सिंह, पिता मुलायम सिंह,पत्नी तनु सिंह व छह माह के बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मृतक के फोन को सर्विलांस में लगाया गया था।लेकिन फोन स्विच ऑफ होने से कोई लोकेशन नहीं मिल सका।सुबह शव मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था।

