भरुआ सुमेरपुर। नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कस्बे के ऐतिहासिक तीजा महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
कस्बे का ऐतिहासिक तीजा मेला इस वर्ष 26 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त को समपन्न होगा। नगर पंचायत की ओर से कस्बे के रामलीला में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे ने सभासदो के साथ बैठक करके कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान करके तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को शोभायात्रा के उपरांत रात्रि में कानपुर के आर्केस्ट्रा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 27 अगस्त को दिन में मशहूर आल्हा गायक आल्हा गायन करेंगे। 27 की रात्रि में छतरपुर के बुंदेली कलाकार लोकगीत राई नृत्य आदि प्रस्तुत करेंगे। बैठक में सभासद गोपाल बजाज, अनीस बाल्मिक, राधे शुक्ला, सुमित वर्मा, रामकिशोर सैनी, कुलदीप सिंह, जितेन्द्र सोनी, पवन साहू, रमेश सोनी आदि सभासद मौजूद रहे। संचालन अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य ने किया।
