भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम बिदोखर की एक विवाहिता ने ससुराली जनों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
बिदोखर पुरई निवासी सोमवती कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी मई 2023 को चकोठी गांव निवासी राजेश कुशवाहा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति राजेश, ससुर मूलचंद, सास कलावती, जेठ रमेश, जेठानी मर्री, सुखदेव, सुमन, रामनरेश, शानवती कम दहेज का ताना देते हुए उससे 5 लाख नगद, एक बाइक, एक सोने की जंजीर की मांग कर मारपीट करते हुये आए दिन प्रताड़ित करने लगे और ससुराल से भगा दिया है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115 (2) दहेज उत्पीड़न अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
