ई रिक्शा को बचाने में डंपर हुआ अनियंत्रित एक मरा 6 घायल

एक महिला की हालत गंभीर सदर अस्पताल रिफर
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कबरई से गिट्टी लादकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के गेट के ठीक सामने अनियंत्रित होकर चाट ठेला को रौंदते हुए हाईवे के नीचे जाकर पलट गया। इस घटना में चाट ठेला मालिक की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक महिला की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रिफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को अपरान्ह 3.30 बजे कबरई की ओर से गिट्टी लादकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के गेट के सामने ई रिक्शा के आ जाने से अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे लगे चाट ठेला को कुचलता हुआ हाईवे किनारे पलट गया। इस घटना में चाट ठेला मालिक अजीम खान 18 वर्ष निवासी नरही मार्ग चांद थोक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार लीला देवी 55 वर्ष, रोहिणी 40 वर्ष, गया प्रसाद 50 वर्ष, गणेश 5 वर्ष, कार्तिक 10 वर्ष, सुरेश 19 वर्ष आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन फानन में इलाज के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर लीला देवी को सदर अस्पताल रिफर किया गया है।

चौकी इंचार्ज को टांग ले गया लोडर चालक

भरुआ सुमेरपुर। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने तथा डंपर के नीचे किसी अन्य के दबे होने की आशंका में डंपर को हटाने की आपाधापी में जुटी पुलिस को एक लोडर चालक चकमा दे गया। लोडर को रोककर उसके ऊपर चढ़कर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी राजवीर सिंह मृतक के शव को रखवाने की कोशिश कर रहे थे। तभी लोडर चालक लोडर लेकर भाग खड़ा हुआ। चौकी इंचार्ज शोर मचाते रहे लेकिन उसने लोडर नहीं रोका। तब पुलिस कर्मी पीछे से दौड़े और चालक को तपोभूमि पुल के पास रोककर चालक की खैर खबर लेते हुए चौकी इंचार्ज को नीचे उतारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *