अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था लौटा सकुशल


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। एक सप्ताह पूर्व गत मंगलवार को सुमेरपुर कस्बे से बाबा बर्फानी के दर्शन करने गया अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था बीती रात सकुशल कस्बे के रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरा तो कस्बा वासियों ने हर्षोल्लास के साथ बाबा के जयकारे लगाकर उनकी अगवानी की। इस दौरान पूरा रेलवे स्टेशन भोले बाबा की भक्ति में ओतप्रोत दिखा। इस जत्थे में कस्बे से डा. नरेश शर्मा, पंकज तिवारी, संदीप साहू, मोहित साहू, पवन साहू, राकेश साहू, सतीश सोनकर आदि बाबा के दर्शन करने गए थे। अमरनाथ यात्री डा. नरेश शर्मा ने बताया कि बिना किसी अड़चन के उन्होंने बाबा बर्फानी के पूर्ण दर्शन किए हैं। वहां से लौटकर मां वैष्णो देवी व शिवखोड़ी में दर्शन के बाद सकुशल वापस लौटे हैं। पंकज तिवारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के कारण कोई परेशानी नहीं हुई। जगह-जगह भोले भक्तों ने लंगर आदि लगाए हुए हैं। भारतीय फौज जगह-जगह तैनात थी जो दर्शनार्थियों को सही दिशानिर्देश देते हुये बाबा बर्फानी के दर्शन में सहयोग प्रदान कर रही है। स्वागत करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, राधे शुक्ला, अखिलेश तिवारी, मोनू दुबे, मनोज पालीवाल, नीशु शर्मा, रजोल पांडेय, डा. जीतेन्द्र सागर, अनुज शिवहरे, धीरू यादव, शिवनरायन धुरिया सहित अनेक लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *