भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के ग्राम बड़ा कछार के एक पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर सुरौली पुलिस चौकी इंचार्ज पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया है। जबकि उसने हत्या आरोपियों के नाम बताए थे। पीड़ित ने दरोगा के धमकाने का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया है।
बड़ा कछार निवासी शिवमंगल का आरोप है कि उसके पुत्र रामलखन की 25 मई की रात हत्या करके लाश को घर के बाहर फेंक दिया था। सुरौली पुलिस चौकी इंचार्ज ने सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दी है। जबकि उसके पुत्र की हत्या गांव के ही लोगों ने की थी। अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने पर जब उनसे शिकायत की, तो दरोगा ने उसे धमकाया। इसका पीड़ित ने ऑडियो भी वायरल किया है। पीड़ित ने गांव के चार नाम देकर पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि घटना की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। मामले की विवेचना चल रही है। विवेचना के दौरान दोषी पाए जाने पर आरोपियों के नाम बढ़ाएं जायेंगे। चौकी इंचार्ज द्वारा धमकाने की जानकारी नहीं है।
