एआरपी चयन में हुई धांधली की शिकायत विधायक से

एआरपी चयन में ब्लॉक आवंटन में हुई धांधली
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों में एआरपी चयन में हुई धांधली की शिकायत चयनित शिक्षकों ने सदर विधायक से करते हुए ब्लॉक आवंटन में मनमानी करने का आरोप लगाकर न्याय की मांग की है।
चयनित एआरपी विज्ञान मुख्तार अहमद खान, अंग्रेजी कालीदीन, सामाजिक विज्ञान वर्षा सिंह, विज्ञान नीलम देवी, गणित पुनीत त्रिवेदी ने सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि 2 जून को चयनित एआरपी को मेरिट के आधार पर ब्लॉक आवंटन किया जाना था लेकिन अधिक अंक पाये शिक्षकों को दरकिनार करके कम अंक पाने वाले चहेते शिक्षकों को नियुक्त तिथि आधार बनाकर ब्लॉक का आवंटन किया गया है। यह सरासर गलत है। जबकि अन्य जनपदों में मेरिट लिस्ट से ही एआरपी चयन करके ब्लॉक आवंटित किए गए हैं। साथ ही 4 वर्ष पूर्व भी यही प्रक्रिया अपनाई गई थी। शिक्षकों ने सदर विधायक से मैरिट के आधार पर ब्लॉक आवंटन कराए जाने की मांग की है। विधायक ने जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *