भरुआ सुमेरपुर। बांदा जनपद के चिल्ला गांव से क्षेत्र के ग्राम बिदोखर पुरई में मौसी के लड़के की शादी में शामिल होने आये युवक को वापस जाते समय दो भाइयों ने साथी के साथ मिलकर रास्ते में ई रिक्शा से उतारकर बेरहमी के साथ पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। युवक ने दोनों भाइयों सहित तीन को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बांदा जनपद के चिल्ला गांव निवासी विजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह क्षेत्र के ग्राम बिदोखर पुरई में ब्याही अपनी मौसी के लड़के की बारात में शामिल होने आया था। 18 मई की शाम 5 बजे वह गांव लौट रहा था। ई रिक्शा से इंगोहटा जाते समय पुरानी रंजिश में बिदोखर पुरई निवासी संदीप यादव, कुलदीप यादव ने अपने साथी राजन सिंह के साथ मिलकर ई रिक्शा से उतारकर बेरहमी के साथ पीटा और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
