भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम पत्यौरा से पिछले 14 दिन से एक 11 वर्षीय बालक घर से बगैर बताए लापता हो गया है। चर्चा है कि उसका नाम चोरी में आने पर चौकी इंचार्ज ने चौकी में बुलाकर कड़ी फटकार लगाई थी। पुलिस के भय से ही वह गांव से लापता हो गया है। मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पत्यौरा निवासी मीना ने बताया कि उसका पुत्र जीशान 11 वर्ष 27 अप्रैल की सुबह 7:00 बजे से घर से बगैर बताए लापता है। पुलिस ने 8 मई को गुमशुदगी दर्ज की है। ग्रामीणों के अनुसार गांव की एक चोरी में जीशान का नाम सामने आया था। पुलिस चौकी इंचार्ज भानुप्रताप सिंह ने उसको चौकी में बुलाकर जमकर फटकार लगाई थी। चौकी इंचार्ज की फटकार के बाद से ही वह लापता हो गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने बच्चे को परिजनों के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद बच्चा परिजनों संग घर लौट गया था। यह गांव से लापता है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
