रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। विकासखंड कार्यालय में आगंतुकों के लिए पानी पीने के लिए रखे घड़े दोपहर में खाली पड़े मिले। गांव से आए ग्रामीणों ने खाली पड़े घड़े दिखाते हुए कहा कि कर्मचारियों के लापरवाही के चलते गला तर करने के लिए दो घूट ठंडा पानी भी नहीं नसीब हो रहा है।
खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने मुख्य गेट के अंदर वट वृक्ष के नीचे बने चबूतरे में गांव से आने वाले फरियादियों के लिए पानी पीने के लिए दो घड़े रखवाए है।इनमें पानी भरने के लिए कर्मियों को जिम्मेदारी सौंप रखी है। बृहस्पतिवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग स्वयं सहायता समूह को पोषाहार का वितरण कर रहा था। इससे सुबह से ही ब्लॉक प्रांगण में ठीक-ठाक भीड़ जमा थी। दोपहर करीब 2:00 बजे दोनों घड़े खाली रखे हुए थे। मुंडेरा निवासी ओमप्रकाश सिंह आदि ने खाली घड़े दिखाते हुए कहा कि कर्मचारियों के लापरवाही से फरियादियों को दो घूंट ठंडा पानी भी नहीं नसीब हो रहा है। मजबूरी में बाहर से पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ रही है। एडीओ पंचायत सुरेश कुमार ने कहा कि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

