बहुरूपी बहू पूजा जाटव: पति पर गोली, कोर्ट में प्रेमी, जेठ से शादी और सास की हत्या तक…


जगदीश श्रीवास्तव
झांसी।जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में एक बहू ने हत्या, धोखा और लालच की खौफनाक कहानी लिख डाली। बहू पूजा जाटव ने अपनी ही सास की हत्या की साजिश रचकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूजा ने पहले पति पर गोली चलवाई, कोर्ट में एक अपराधी से प्रेम संबंध बनाए, जेठ से शादी की और अब ससुराल की संपत्ति के लालच में सास को ही मौत के घाट उतारने का जाल बुन डाला।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली पूजा जाटव की पहली शादी एक युवक से हुई थी। आपसी विवाद बढ़ा तो पूजा ने पति पर ही गोली चलवा दी। मामला अदालत पहुंचा, और सुनवाई के दौरान पूजा की मुलाकात झांसी के टहरौली निवासी कल्याण राजपूत से हो गई, जो पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इतना बढ़ा कि वे झांसी में किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगे।
2019 में कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद कल्याण के परिवार ने पूजा को बहू की तरह अपना लिया। इसी दौरान पूजा के अपने जेठ संतोष राजपूत से अवैध संबंध बन गए और दोनों ने शादी कर ली। एक बेटी भी हो गई।
बताया जा रहा है कि ससुराल में 16 बीघा जमीन है। पूजा चाहती थी कि उसका हिस्सा बेचकर वह ग्वालियर में बस जाए। ससुर और जेठ पति तो मान गए लेकिन सास सुशीला देवी ने विरोध कर दिया।
इससे नाराज होकर पूजा ने अपनी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को सास की हत्या की जिम्मेदारी सौंप दी। जमीन में हिस्सा देने का लालच दिया गया।
22 जून को पूजा ने ससुर और पति को बेटी के जन्मदिन के बहाने ग्वालियर बुला लिया। 24 जून को जब घर में सिर्फ सास अकेली थीं, तो कमला और अनिल बाइक से आए। सुशीला देवी को पहले बेहोशी का इंजेक्शन दिया, फिर मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला घोंटकर हत्या कर दी और गहने-नकदी लेकर फरार हो गए।
ससुर जब लौटे तो सुशीला देवी का शव कमरे में पड़ा मिला। शुरू में हत्या का शक बहू रागिनी और उसके भाई पर गया, लेकिन रागिनी ने थाने पहुंचकर खुद को निर्दोष साबित कर दिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और CCTV फुटेज खंगाले तो शक की सुई पूजा पर जा टिकी।
पूछताछ में पूजा ने बीमारी का बहाना बनाया, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती की तो उसने सारी साजिश कबूल कर ली। पूजा ने बताया कि उसने ही अपनी बहन और उसके प्रेमी से हत्या करवाई थी। पुलिस ने पूजा और उसकी बहन कमला को गिरफ्तार कर लिया है। इंजेक्शन की सीरिंज भी बरामद कर ली गई है, जबकि अनिल वर्मा फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *