रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। वर्णिता संस्था के तत्वावधान मे मेधावी छात्र अलंकरण समारोह मे कस्बा सुमेरपुर के के पी इन्टर कालेज, स्वामी रोटी राम हाईस्कूल और गायत्री विद्या मंदिर इन्टर कालेज के जिले मे स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को वर्णिता संस्था के बैनर तले सम्मानित किया गया। जिले की टापर सूची में के पी इंटर कालेज के छात्र ज्ञान सिंह ने जिले मे प्रथम,इसी कालेज की छात्रा खुशी और स्नेहा ने क्रमशः छठवां और नवा स्थान प्राप्त किया, गायत्री विद्या मंदिर इन्टर कालेज के छात्र प्रवीण ने हाईस्कूल मे जिले मे दूसरा स्थान प्राप्त किया, रोटीराम विद्यालय में हाईस्कूल के छात्र शुभम प्रजापति ने पाचवाँ स्थान प्राप्त किया, सम्मान समारोह में संस्था के अध्यक्ष डा भवानीदीन ,महामंत्री अवधेश कुमार गुप्ता एवं राजेश सहारा ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष डा भवानीदीन ने अलंकरण समारोह मे मेधावियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो शिक्षार्थी पढता है वही आगे बढता है। कर्मठता सफलता की पहली सीढी है। कार्यक्रम मे गुलाब प्रजापति, राकेश पाल,कविता, मो शाकिर,कामता प्रसाद, ज्ञान देवी, महावीर प्रजापति, रिचा, प्रेम,संतोष प्रजापति, आशुतोष, प्रिन्स आदि शामिल रहे।
वर्णिता संस्था ने टॉपर्स को किया सम्मानित
