भरुआ सुमेरपुर। साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिए। उसने धमकी दी है कि हंसिए से कटवा कर प्रेमी से गटर में फिंकवा दूंगी। प्रेमी संग अतरंग फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर रही है। अगर समय रहते उसे न्याय नहीं मिला, तो उसकी हत्या हो सकती है।
उक्त दर्द क्षेत्र के चंदपुरवा बुजुर्ग के एक युवक का है। जिसने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंप कर आप बीती सुनाई है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी शादी गत 29 अप्रैल को सुमेरपुर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। बताया कि 13 जून को वह अपने पिता,मां सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ उसके घर पर जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद घर में रखे 25 हजार रुपये नकदी व जेवरात लेकर चले गए।पीड़ित ने बताया कि घटना के समय उसके परिजन खेत में मूंग की फसल काटने गए थे। पत्नी ने सूचना देकर 112 को बुलाकर उसे थाने में भिजवा दिया था। आरोप लगाया कि पत्नी ने धमकी दी है कि वह प्रेमी के साथ हंसिया से कटकर गटर में फेंकवा देंगी। उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। उधर पत्नी ने 13 जून को थानाध्यक्ष को तहरीर देकर पति पर खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की थी।
