पेयजल आपूर्ति न होने से दस हजार लोग प्रभावित
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की रानी लक्ष्मीबाई तिराहा में पेयजल के लिए लगे नलकूप की मोटर फुंक जाने से बुधवार दोपहर से जलापूर्ति तक होने से हाहाकार मच गया। भीषण गर्मी में लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे है। जल संस्थान नलकूप की मरम्मत करने में जुट गया है। इस नलकूप के खराब होने से दस हजार लोग प्रभावित हो रहे है।
कस्बे के रानी लक्ष्मीबाई तिराहा में लगे नलकूप से वार्ड संख्या 14 एवं सात को पेयजल मिलता है। दो दिन पूर्व यह अचानक खराब हो गया था। मरम्मत के बाद इसको चालू किया गया था। बुधवार को दोपहर में यह अचानक फिर से ठप हो गया। इससे शाम को दोनों वार्डो में आपूर्ति नहीं हो सकी और सुबह से लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए परेशान रहे। गुरुवार को जल संस्थान ने मरम्मत का कार्य शुरू कराया है। लेकिन शाम तक यह चालू नहीं हो सका था। जल संस्थान के अवर अभियंता विश्वलेंद्र नाथ ने बताया कि नलकूप की मोटर फुंक गई है। शाम तक चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।
