रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की एक इस्पात फैक्ट्री में देर शाम ट्रक चालक ने गाड़ी खाली न करने से नाराज होकर सुपरवाइजर के सिर में डंडा मारकर लहुलुहान कर दिया। सुपरवाइजर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रिफर किया गया है।
कस्बे की इमिलिया बाड़ा मुहाल का निवासी अरविंद 45 वर्ष उद्योग नगरी की एक इस्पात फैक्ट्री में सुपरवाइजर है। शाम करीब 6.30 बजे इसका ट्रक चालक से ट्रक खाली कराने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर ट्रक चालक ने सुपरवाइजर के सिर में डंडा मारकर लहुलुहान कर दिया। सुपरवाइजर को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर इसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
