पंचायत में गंदगी का अम्बार संचारी अभियान धड़ाम


० विदोखर मेंदनी में लगा गंदगी का अम्बार
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बरसात शुरू होते ही पंचायत की सफाई की पोल खुलने लगी है। विदोखर मेंदनी में जगह-जगह गंदगी का अम्बार होने से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है।
विदोखर मेंदनी निवासी निसार अहमद ने बताया कि मंदिर प्रांगण के पास गंदगी का अम्बार है। यहां शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार भी लगता है लेकिन कीचड़ के साथ गंदे पानी का भराव होने से बाजार सहित देवी मंदिर आने जाने वाले भक्तों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि संचारी रोग अभियान के तहत आए दिन बैठकर करके लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। पंचायतों में साफ सफाई की जिम्मेदारी पंचायत की है लेकिन पंचायते इसके प्रति गंभीर नहीं है।
ग्राम प्रधान लालाराम यादव ने बताया कि दिसंबर से संचारी रोग अभियान के लिए बजट नहीं मिला है। पाथामाई प्रांगण में गंदगी को देखते हुए सफाई कर्मी को लगाकर साफ सफाई कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *