रियल मीडिया नेटवर्क
राठ हमीरपुर। पूरे क्षेत्र में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और धीरे-धीरे यह अपनी प्रचंडता की ओर जा रही है। ऐसे में जनपद के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र राठ में कहीं भी किन्हीं भी संबंधित विभागों अथवा सामाजिक संगठनों की ओर से प्याऊ की उचित व्यवस्था नहीं है।
उरई बस स्टैंड, अंबेडकर चौराहा, रामलीला मैदान, चरखारी रोड, पड़ाव चौराहा, बाराखंबा चौराहा, कोट बाजार, रोडवेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कहीं भी इस भीषड़ गर्मी में आम आदमी के जीवन के लिए आवश्यक शीतल जल की उपलब्धता नहीं है।
मंडी परिषद और कोटबाजार स्थित जलविहार मंदिर में उo प्रoव्यापार मंडल द्वारा वर्षों पूर्व लगाए गए वाटर कूलर भी अब जवाब दे गए हैं ।स्थानीय कोतवाली में अवश्य अभी चंद दिन पूर्व ही वाटर कूलर लगाया गया है। उससे लगा हुआ रोडवेज बस स्टेशन पूरी तरह दुर्दशा को प्राप्त है।
सालों पूर्व इसके सुधार हेतु आया हुआ राजस्व रोडवेज वर्कशॉप के पीछे छोटी-छोटी कोठरियों को बनाकर बर्बाद कर दिया गया है। परंतु न तो इसकी अभी जांच की गई है और न ही रोडवेज के नवीनीकरण हेतु कोई अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध है।जबकि महोबा और बांदा डिपो पूर्णता सुसज्जित हो चुके हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई सालों तक वाटर कूलर रोगियों और तीमारदारी को शीतल जल देने हेतु उपलब्ध रहा है। परंतु इस साल न तो उस कूलर का पता है और न ही कहीं पानी पीने की व्यवस्था है। लगभग यही हाल तहसील परिसर का है।
गौरतलब है कई सालों से कई महत्वपूर्ण जगहों पर नगर पालिका अथवा राजस्व प्रशासन प्याऊ की व्यवस्था करता था। इसमें सामाजिक संगठन वाले भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।परंतु इस वर्ष न ही संबंधित विभाग और न ही सामाजिक संगठन किसी प्रकार से संवेदनशील है। आम आदमी पीने के लिए बोतल खरीदने को विवश है।
